जयनगर(मधुबनी)। जयनगर के कमलावाड़ी धौली टोल में आठ दिवसीय महावीर झंडा मेला का आयोजन किया गया। मेला के अंतिम दिन फाइनल दंगल एवं महिला कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ समाजसेवी ब्रज किशोर यादव,एमएलसी प्रतिनिधि जामुन चौधरी, पूर्व प्रमुख सूर्यनाथ यादव, प्रदीप प्रभाकर, मुखिया रामदास हजरा,पूर्व मुखिया मदन यादव, भोला यादव,रमेश सिंह,भोगी यादव,झगरू यादव ने संयुक्त रूप से किया।
1
हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, नेपाल समेत स्थानीय कई पहलवानों के घंटों चले रोमांचक मुकाबले को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में दर्शक दंगल स्थल पर डटे रहे। कुमार के लिए बक्सर के अमित पहलवान व बनारस के अरविन्द पहलवान के बीच हुए मुकाबले में बक्सर के अमित विजयी हुए।
सेमीफाइनल मुकाबले में मथुरा के अचल सिंह व विनोद पहलवान मध्यप्रदेश के बीच हुए जबरदस्त मुकाबले में अचल सिंह ने बाजी मारी। वहीं केसरी के लिए राजन बनारस व गया पहलवान जौनपुर के बीच हुए दंगल में मामला बराबरी का रहा, वहीं गदा के लिए गोविंद पहलवान मथुरा व रीतेश पहलवान उत्तर प्रदेश के बीच लगभग पैंतालीस मिनट चले जबरदस्त मुकाबले का निर्णय बराबरी पर हुआ।
2
जिसमें हाजीपुर के नीतीश पहलवान एवं मथुरा के गोविंद पहलवान का कुश्ती मुकाबला बराबर रहा।दर्शकों ने मुख्य मुकाबले का खुब लुत्फ उठाया। मंगलवार की देर शाम कुश्ती का समापन्न हुआ।
अतिथियों ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन एक बेहतर कदम है। इससे समाज में जागरूकता आती है। उन्होंने आयोजन समिति तथा दंगल में पहुंचे पहलवानों के हौसला को भी बढ़ाया।
इस अवसर पर दूर दराज से पैदल चलकर भक्तों ने हनुमान जी के दर्शन किए और खुशहाल जीवन की मंगल कामना की। कुश्ती दंगल देखने के लिए आसपास के क्षेत्रों समेत नेपाल के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंच दंगल का आनन्द उठाया। दंगल व महावीर झंडा को सफल बनाने में धर्मेंद्र यादव, संतोष यादव, लालू यादव, विष्णुदेव यादव,भोगी यादव,झगड़ू यादव, ललित यादव समेत कमिटी के सदस्यों का काफी सहयोग रहा।
Follow @BjBikash