जयनगर(मधुबनी)। जयनगर थाना पुलिस ने बल्डीहा गांव स्थित बांध के समीप के करीब एक दो चक्का वाहन से 20 केन बियर के साथ एक शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया है।
1
शराब तस्कर जयनगर थाना क्षेत्र के राजपुतानी टोल निवासी श्रवण सिंह का पुत्र राहुल सिंह बताया जा रहा है। थानाध्यक अमित कुमार ने बताया थाना के पीटीसी अजित कुमार एवं बीएमपी के सिपाहियों के साथ बल्डीहा बांध के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे।
2
उसी क्रम में मंगलवार की संध्या एक मोटरसाइकिल शराब तस्कर अपने मोटरसाइकिल पर शराब लाद कर भारती सीमा में प्रवेश कर रहा था। पुलिस की तलाशी अभियान को देखते हुए शराब तस्कर भागना चाहा। लेकिन पुलिस ने शराब तस्कर को शराब लदे मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर को न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेज दिया गया है।
Follow @BjBikash