बेनीपट्टी(मधुबनी)। डीएम के निर्देश पर बुधवार को बेनीपट्टी एसडीएम मनीषा ने धकजरी पंचायत की जांच की। जांच के दौरान एसडीएम ने स्कूल, पीडीएस दुकान, पैक्स, सीएम सात निश्चय योजना, आईसीडीएस आदि योजनाओं की जांच की।
1
जांच के क्रम में सर्वप्रथम राजकीय मध्य विद्यालय धकजरी एवं उच्च विद्यालय धकजरी की जांच की गई । जहां विद्यालय में छात्र तथा शिक्षकों की उपस्थिति, उपलब्ध न्यूनतम बुनियादी सुविधाएं इत्यादि का अवलोकन किया गया। इसके बाद वार्ड संख्या 5 मे जल नल योजना, गली नाली योजना, आंगनवाड़ी केन्द्र सं संख्या 94 एवं 93 तथा मनरेगा हो रहे नाला उड़ाही के कार्यों का अवलोकन किया गया।
2
प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभुकों से भी बात कर अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गयी। संजय कुमार महतो एवं महिमा कान्त झा के जन वितरण प्रणाली की दुकानों की जांच भी अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा किया गया। अंत में पंचायत भवन पहुंचकर कर्मियों की उपस्थिति एवं इनसे जुड़े सेवा के संबंध में आम लोगों से जानकारी ली गयी तथा वर्तमान में चल रहे जाति आधारित गणना के संबंध में गणना पर्यवेक्षकों के साथ बैठक कर कार्यों में तेजी लाने का निर्देश भी एसडीओ के द्वारा दिया गया।
जांच के समय मुखिया मालती देवी, सरपंच कांति देवी, पंचायत सचिव कृष्णदेव गिरि , कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा जितेन्द्र कुमार, राजस्व कर्मचारी देव दीप , कचहरी सचिव रंजीत पासवान, पंचायत समिति सदस्य चंदन कुमार, कार्यपालक सहायक केशव कुमार एवं वार्ड सदस्य भी उपस्थित थे।
Follow @BjBikash