मधुबनी। शनिवार को ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक जिला कमेटी की बैठक जिला अध्यक्ष नवल किशोर यादव के अध्यक्षता में जिला कार्यालय जलधारी चौक पर बैठक संपन्न हुआ ।
1
बैठक में पार्टी के राज्य महासचिव अमेरिका महतो ने कहा देश में फासीबादी ताकत देश को टुकड़ा टुकड़ा करना चाहती है उन्होंने कहा कि भाजपा देश में उन्माद फैलाना चाहती है जिस से सावधान रहना होगा और जवाब देने के लिए तैयार भी रहना होगा और लोगों को लेकर मधुबनी जिला में संघर्ष को तेज किया जाएगा। बैठक में जिला महासचिव अनिल कुमार सिंह ने कहा जिले के अंदर सभी जन संगठन का सम्मेलन करना है अप्रैल के अंतिम में 15 मई तक सभी जगह जिला सम्मेलन संपन्न किया जाएगा।
2
बैठक में नवल किशोर यादव , जिला कोषाध्यक्ष बेचन राम,जिला उपाध्यक्ष गणेश यादव ,जिला सचिव मुरारी मिश्रा , जिला सचिव सुनील पाठक , जिला कमेटी सदस्य सोनधारी पासवान , पंचू पासवान, अखिलेश झा, गुड्डू मंडल, राजकुमार पासवान, रामविलास पासवान ,नवीन झा, मोहम्मद जहूर , केबल पासवान , बलबीर राम, शीला देवी , सहित दर्जनों लोग भाग लिये।
Follow @BjBikash