बिस्फी(मधुबनी)। बिस्फी के मुरलियाचक गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों के मारपीट की घटना हुई। जिसमें एक महिला समेत अन्य लोग जख्मी हो गए ।
1
सभी घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिस्फी में की जा रही है। वही इलाज करा रहे राम नारायण भंडारी के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर जय नारायण भंडारी एवं उनकी पत्नी सीता देवी के ऊपर प्राथमिकी दर्ज की गई है। आवेदन में कहा गया है कि हम सभी परिवार जीवनयापन को लेकर पंजाब रहते हैं इसी बीच अभियुक्तों ने दबंगतापूर्वक मेरी निजी जमीन से 8 फीट मिट्टी की खुदाई कर बेच लिया।
2
इसकी जानकारी जब मुझे मिली और वह घर पहुंचकर मना किया तो दोनों पति-पत्नी मिलकर गाली गलौज मारपीट करने लगे, पत्नी के गले के मंगलसूत्र भी छीन लिया। इस मामले को लेकर ग्रामीणों की बैठक हुई लेकिन उन लोगों ने मानने से इंकार कर दिया।
इस मामले को लेकर अध्यक्ष प्रह्लाद शर्मा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
Follow @BjBikash