घोघरडीहा। प्रखंड ई-किसान भवन के सभागार में रविवार को सेवानिवृत्त प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।बीडीओ धीरेंद्र कुमार धीरज के अध्यक्षता में आयोजित विदाई समारोह में सेवानिवृत्त बीईओ श्री कुमार को पाग,चादर एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।
1
इस दौरान आत्मा अध्यक्ष राजेंद्र कुमार कामत ने बीईओ को अपने खेत में उगाए राजमा और मरुआ भेंट किया। कृषि समन्वयक वरुण कुमार, एटीएम देवकीनंदन पाल, किसान सलाहकार संजय कुमार सहित कृषि कार्यालय परिवार के सभी कर्मी व पदाधिकारी ने बीईओ श्री कुमार को अपनी ओर से पाग, दुपट्टा, अंगवस्त्र, छाता, जूता और बैग भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ श्री धीरज ने कहा कि यह क्षण मेरे लिए काफी मुश्किलों भरा है। कहा कि कम समय में ही मुझे बीईओ साहब से इतना आत्मीय लगाव हो गया है की इसे जीवन में भुलाया नहीं जा सकता है। भावुक होते हुए बीडीओ ने कहा बीएओ साहब हमारे गार्जियन तुल्य है जब भी मुझे किसी सहयोग और सलाह की आवश्यकता हुई बीएओ साहब दिल से मेरा सहयोग और मार्गदर्शन किया।
2
कहा हम आपके सुखी और दीर्घायु जीवन की कामना करते है। वरिष्ठ राजद नेता राम नारायण प्रसाद ने कहा बीईओ श्री कुमार का कृषि और किसानों के प्रति जो लगाव था उसके बदौलत वे हम सबो के दिल में बस गए। सेवानिवृत्त बीईओ अनिल कुमार ने भावुक होते हुए कहा कि आप लोगो से मिला प्यार, स्नेह और सहयोग को मैं अपने जीवन मे कभी भुला नहीं सकता।
विदाई समारोह में आत्मा अध्यक्ष राजेंद्र कामत, कृषि समन्वयक वरुण कुमार, विकास कुमार, एटीएम देवकीनंदन पाल, उर्वरक व्यवसायी बिनोद सर्राफ, काली सुल्तानिया, राजद नेता राम नारायण प्रसाद, प्रमोद कुमार, ब्रहमदेव साह, विकास कुमार, वीरेन्द्र कु. दास, उमाशंकर प्रसाद, संजय कुमार,सुरेन्द्र कुमार, संजय मंडल, सूर्य नारायण साफी सहित कृषि कार्यालय से जुड़े सभी कर्मी व पदाधिकारी उपस्थित थे।
Follow @BjBikash