घोघरडीहा। प्रखंड के परसा उतरी पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या दस मझौरा गांव में गुरुवार की दोपहर में हुई अगलगी की घटना में दो आवासीय घर एवं दो पुआल की टाल जलकर खाक हो गया।
1
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार को मझौरा निवासी मो रमजानी मंसूरी के पुआल की टाल में अचानक आग लग गई, जब तक आस पास के ग्रामीण वहां पहुंचकर आग पर काबू पाते तब तक मो तमन्ना मंसूरी एवं मो अली मंसूरी का आवासीय घर भी आग की चपेट में आ गया।
2
जिसमें घर मे रखे कपड़ा, फर्नीचर, अनाज बर्तन सहित गृहस्थी का सामान जलकर नष्ट हो गया।
Follow @BjBikash