बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के लदौत गांव के वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र राय के पुत्र अधिवक्ता अवधेश राय की हत्या के बाद राजनीतिक दल के नेताओं के मिलने की सिलसिला जारी है। ऐसे में भाकपा के नेताओं ने भी मृतक के गांव पहुँच कर परिजनों से घटना की पूरी जानकारी ली।
1
इस दौरान भाकपा के जिला प्रतिनिधि मंडल की ओर से जिला मंत्री मिथिलेश झा, बेनीपट्टी अंचल मंत्री आनंद कुमार झा, जिला सचिव मंडल सदस्य मनोज मिश्र, राकेश कुमार पांडेय, सहायक अंचल मंत्री तिरपित पासवान, संतोष झा, राम इकबाल राम आदि थे।
2
भाकपा नेताओं ने परिजनों को न्याय दिलाने में पार्टी की सहभागिता का भरोसा दिया गया और कहा कि, जहां भी पीड़ित परिवार को न्याय के लिए जरूरत होगी, अथवा सूचित की जाएगी। पूरी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ है और रहेगी।
भाकपा नेताओ ने बढ़ रहे अपराध पर भी चिंता प्रकट की और प्रशासन से ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। नेताओं ने कहा कि, अपराध पर बिल्कुल जीरो टॉलरेंस की नीति धरातल पर नजर आना चाहिए।
Follow @BjBikash