जयनगर(मधुबनी)। 
जयनगर अनुमंडल अस्पताल में गुरुवार को प्रसव कराने आए मरीज की मौत पर परिजनों ने अस्पताल पर जमकर हंगामा किया। स्थिति को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को माहौल की जानकारी दी।

1

जानकारी के अनुसार जयनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 गरही टोल निवासी 21 वर्षीय बेबी कुमारी पति दिलीप पासवान को प्रसव के लिए परिजनों ने गुरुवार की सुबह अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया । चिकित्सक देखरेख में महिला मरीज ठीक थी। लेकिन एकाएक मरीज की तबीयत खराब हुआ और उसकी मौत हो गई। 

हालांकि मृतका मरीज का प्रसव नहीं हो सका है।जिस कारण बच्चा पेट में ही मर गया। जच्चा के मौत की सूचना आग की तरह फैल गई। घटना को लेकर  परिजनों ने अनुमंडल अस्पताल पहुंच कर जमकर हंगामा किया। परिजनों के द्वारा घटना की जानकारी मुख्य पार्षद कैलाश पासवान को दिया गया । मुख्य पार्षद ने अस्पताल पहुंच कर मामलें को शांत करा कर अस्पताल उपाध्यक्ष डाक्टर कुमार रोनित, डाक्टर विजय कुमार, डाॅक्टर शैलेश कुमार, थाना एसआई विपिन कुमार व सुप्रीया कुमारी के समक्ष वार्त्ता होने के बाद मामला शांत कराया गया एवं मृतका के शव को उनके घर भेजा गया। 

2

मुख्य पार्षद कैलाश पासवान ने बताया कि डाक्टर की लापरवाही के कारण मरीज की जान चली गई। इस लिए लापरवाही बरतने वाले डॉक्टर के खिलाफ परिजनों के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी जाएगी। घटना के बाद परिजनों में काफी आक्रोश देखा जा रहा था।

इधर चिकित्सक डाक्टर शैलेश कुमार ने बताया कि मृतका पूर्व से ह्रदय रोग से ग्रसित थी। जिस कारण मौत हो गई।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post