घोघरडीहा। थाना क्षेत्र के अमही पंचायत के मैनही गांव वार्ड नं-07 पूरनदेही टोल में बुधवार की रात्रि अगलगी की घटना में दो घर समेत लाखों रुपए की संपति जलकर राख हो गई।
1
घटना रात के करीब दस बजे की बताई जा रही है। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि रात में भोजन कर सभी लोग सो गए थे। इसी बीच अचानक श्रीप्रसाद कामत के घर से आग की लपटें उठने लगी। आग की तपिश पर घर मे सो रहे गृहस्वामी की नींद खुली तब तक श्री प्रसाद कामत एवं जयकृष्ण कामत के घर को चारों तरफ से आग अपनी चपेट में ले चुका था।
2
ग्रामीणों ने इसकी सूचना घोघरडीहा थाना सहित अंचलाधिकारी पूनम मिश्रा को दिया। ग्रामीण साहस कर आग बुझाने में जुट गये एवं काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। पीड़ित श्रीप्रसाद कामत के दो दुधारू मवेशी एवं उनके बछड़े, घर मे रखे कपड़ा, गहना एवं अनाज सहित फर्नीचर जलकर नष्ट हो गया।
वहीं जयकृष्ण कामत के घर मे रखे कपड़ा, गहना, अनाज सहित फर्नीचर जलकर राख हो गया।
Follow @BjBikash