बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल कार्यालय प्रकोष्ठ में शनिवार की देर शाम अधिकारियों ने विधि-व्यवस्था को लेकर थानेदारों के साथ बैठक की। बैठक में एसडीओ अशोक कुमार मंडल ने सभी एसएचओ को आगामी रामनवमी, चैती दुर्गापूजा, रमजान, चैती छठ के दौरान विधि व्यवस्था संधारण रखने का सख्त निर्देश दिया।

1

एसडीओ ने कहा कि, इस पर्व के आड़ में असामाजिक तत्व गलत हरकत कर सकते है। इसलिए, विशेष सतर्क रहने की जरूरत है। असामाजिक तत्वों पर निरोधात्मक कार्रवाई करे। 

2

वहीं, एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह ने सभी एसएचओ को डीजे पर सख्ती से कार्रवाई करने को कहा। डीएसपी ने आगामी पर्व त्योहार को लेकर सावधानी बरतने का निर्देश देते हुए कहा कि, हर जगह से सूचना संग्रह करे और कुछ भी गलत गतिविधि हो तो तुरंत वरीय अधिकारी को सूचित कर कार्रवाई शुरू करे। शांति समिति की बैठक कर स्थानीय बुद्धिजीवियों को भी सहयोग करने को कहे। ताकि, समाज में अमन कायम रहे। 

बैठक में बेनीपट्टी एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक सीताराम प्रसाद, अनोज कुमार, प्रेमलाल पासवान, अंजेश कुमार, राजकुमार राय आदि एसएचओ थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post