बेनीपट्टी(मधुबनी)। मधुबनी के डीईओ व डीपीओ के खाली पद का मुद्दा बिहार विधान परिषद में उठा है। भाजपा के एमएलसी घनश्याम ठाकुर ने सदन में उक्त मुद्दे को उठाते हुए सदन के सभापति के माध्यम से सरकार से अविलंब डीईओ व डीपीओ की पदस्थापना किये जाने की मांग की है।
1
सदन में सवाल उठाते हुए श्री ठाकुर ने कहा कि मधुबनी डीईओ पर विभागीय कार्रवाई व डीपीओ के मुजफ्फरपुर से अपहरण के बाद दोनों पद खाली पड़ा है।
2
जिसके कारण शिक्षकों का वेतन भुगतान पर्व में भी बाधित रहा। बता दे कि इससे पूर्व घनश्याम ठाकुर ने सदन में मधवापुर के अखरहरघाट पर पुल निर्माण व बेनीपट्टी ब्लॉक सह अंचल कार्यालय का जीर्णोद्धार कराने की मांग की थी।
Follow @BjBikash