जयनगर(मधुबनी)। जयनगर नगर पंचायत क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अनुमंडल प्रशासन के आदेश पर नगर पंचायत प्रशासन ने कारवाई करना शुरू कर दिया है। कार्यपालक पदाधिकारी डॉ इंद्र कुमार मंडल, एनएच 227 के कनीय अभियंता अमजद हुसैन, थाना एसआई बीडी राम के मौजूदगी में नगर पंचायत द्वारा प्रतिनियुक्त अमीन वीरेंद्र यादव, अंचल अमीन सुनील कुमार के द्वारा शहरी क्षेत्र में दुकान और मकान को चिन्हित किया गया।
1
कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि नपं क्षेत्र में सरकारी जमीन को अनाधिकृत रुप से अतिक्रमण कर मकान बनाने या दुकान लगाने वाले लोगों को विभाग के द्वारा करीब पांच सौ से अधिक लोगों को नोटिस दिया गया है।
2
नपं प्रशासन के द्वारा एक सप्ताह तक ध्वनि विस्तारित यंत्र के माध्यम से सूचना दी जाएगी। उसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी एवं एसडीपीओ के आदेश एवं उपस्थित में पुलिस बल के सहयोग से जयनगर में अतिक्रमण हटाने का काम किया जाएगा।
Follow @BjBikash