बेनीपट्टी(मधुबनी)। मानसून में बेनीपट्टी बाजार की सड़कों पर जलजमाव की हो रही समस्याओं को खत्म करने के लिए नगर पंचायत युद्धस्तर पर कार्य कर रही है। कार्यो की मॉनिटरिंग नगर पंचायत कार्यालय के द्वारा रोजाना की जा रही है। वहीं, मुख्य पार्षद मंजू देवी भी इस कार्य का रोजाना फीडबैक ले रही है। जिससे बाजार के लोगों की उम्मीद जग गयी है। फिलहाल, सड़क पर जानलेवा बन जाने वाला जलजमाव को खत्म करने के लिए सड़क के दक्षिणी भाग में वर्षो पूर्व निर्मित नाला की सफाई तेजी से की जा रही है। ताकि, सड़कों पर जमने वाला पानी नाला होकर बाजार से स्वतः बाहरी भाग में निकल जाए।
1
गौरतलब है कि पूर्व मंत्री सह भाजपा के विधायक विनोद नारायण झा ने अपने पहले कार्यकाल में तत्कालीन मंत्री नंदकिशोर यादव से विशेष आग्रह कर एसएच-52 पथ किनारे नाला निर्माण की स्वीकृति दिलाई थी। नाला निर्माण कार्य शुरू होने के बाद स्थानीय लोगों के कथित विरोध के कारण नाला का निर्माण पूर्ण नहीं कर संवेदक लौट गया। जबकि,उक्त नाला को अनुमंडल कार्यालय के सामने से संसारी मोड़ तक ले जाने की योजना थी।
2
नाला अधूरा रहने के बाद स्थानीय लोगों ने उक्त नाला को कचरा से जाम कर दिया। जो बारिश के मौसम में परेशानी का कारण बन जाता था।
ऐसे में नाला की सफाई से सड़कों की जलजमाव खत्म होने के अधिक आसार दिख रहे है।
Follow @BjBikash