मधुबनी। घर से लापता इंटर के 19 वर्षीय छात्र का शव गांव के चौर स्थित गड्ढे के कीचड़ में दबी हुई बरामद हुई है। शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है। हत्या की आशंका को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है। घटना सोमवार की है। सकरी थाना क्षेत्र के सिबोतर टोला के दास मोहल्ला निवासी गनौर दास के 19 वर्षीय पुत्र उगन दास का शव उसके घर से आधा किमी दूर एक गड्ढे से बरामद किया गया है।
1
मृतक के पिता गनौर दास ने बताया कि उनका पुत्र रविवार की रात सात बजे अपने पान की दुकान से लौटा था। इसके बाद उसे कुछ दोस्तों का फोन आया था जिसके बाद वह घर से निकला था मगर देर रात तक घर नहीं लौटा।
इसको लेकर देर रात से उसकी खोज की जा रही थी। सुबह में स्थानीय लोगों की मदद से भी कई प्रयास किए गए। मगर कहीं उक्त युवक का पता नहीं चला। दिन के करीब दो बजे लोगों के द्वारा बताया गया कि किसी व्यक्ति का शव कीचड़ में दबा पड़ा है। सूचना पर परिजनों ने उक्त शव की पहचान गनौर दास के 19 वर्षीय पुत्र उगना दास के रूप में की।
2
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई तथा शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया । घटना की जानकारी होते ही बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक के शरीर पर कई चोट के निशान जख्म दिख रहे थे।
इस संबंध में सकरी थाना अध्यक्ष अमृत कुमार साह ने बताया कि अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो उक्त हत्या की गुत्थी जल्द सुलझा ली जाएगी। घटना के बाद के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है तो वही अपने जवान बेटा को खोने के बाद पूरा परिवार व गांव के लोग गम में डूबे हैं।
Follow @BjBikash