मधुबनी (हरलाखी) : बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन का 15वां बिहार राज्य सम्मेलन शहीद कॉमरेड योगेन्द्र, कॉमरेड जयशंकर, कॉमरेड रामऔतार, कॉमरेड रामललित एवं कॉमरेड बौकू नगर, उमगाँव में 20 से 22 मार्च 2023 को आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम को लेकर जानकारी देते हुए सीपीआई के राज्य परिषद सदस्य कॉमरेड राकेश कुमार पांडेय ने बताया कि इस सम्मेलन में बिहार के सभी जिलों से खेत मजदूरों व किसानों के हितों के लिए लगातार संघर्ष करने के बाद खेत मजदूरों एवं किसानों पर मौजूदा केन्द्र सरकार की ओर से उनके अस्तित्व पर किए जा रहे अनवरत हमले  के खिलाफ जुझारू संघर्ष की रणनीति पर फैसला लेंगे।

1

सम्मेलन के प्रथम दिन 20 मार्च को एक विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा। आम सभा को भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड डी राजा, राष्ट्रीय सचिव व पूर्व सांसद का० नागेन्द्र नाथ ओझा, बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन के अध्यक्ष एवं भाकपा बिहार राज्य परिषद के सचिव का० रामनरेश पाण्डेय, खेत मजदूर यूनियन के महासचिव का० जानकी पासवान एवं कार्यकारी अध्यक्ष व विधायक  का० सूर्यकान्त पासवान आदि नेता संबोधित करेंगे। यह जानकारी  उर्फ मुरारने दी। उन्होंने कहा राज्य सम्मेलन की तैयारी पूरे जोर शोर से चल ही है। रैली में 25 हजार से अधिक लोग भाग लेंगे। पूरे इलाके को लाल झंडे से रंग दिया गया है।

2

लोक कल्याणकारी योजनाओं में हो रही लूट पर रोक लगाने, सभी भूमिहीनों को बासगीत का पर्चा दिलाने, छूटे हुए परिवारों को राशन कार्ड दिलाने, 60 साल से ऊपर के सभी लोगों को पेंशन दिलाने, सभी को पक्का घर दिलाने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि बढ़वाने, मनरेगा में लूट पर रोक लगाने व साल में 200 दिन रोजगार की गारंटी करने, सभी को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) दिलाने आदि मुद्दे पर चर्चा होगी। 2014 में भाजपा के नेतृत्व में केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद खेत मजदूरों एवं किसानों पर अनवरत हमले किये जा रहे हैं। मनरेगा के बजट में लगातार कटौती की जा रही है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना को बंद करने की साजिश की जा रही है। 2024 में केंद्र की सत्ता से मोदी सरकार को हटाने और केंद्र एवं राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जुझारू संघर्ष की रणनीति पर फैसला लेंगे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post