मधुबनी। स्थानीय चन्द्रा काम्प्लेक्स स्थित जिला जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में जिला जनता दल यू के तत्वावधान में जदयू जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र कामत की अध्यक्षता एवं अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अहमद हुसैन के सभा संचालन में मधुबनी अनुमंडलस्तरीय "भीम संवाद-भीम चौपाल" का भव्य आयोजन किया गया। 

1

जिसका उद्घाटन बिहार सरकार के जल संसाधन तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा द्वारा मुख्य अतिथिगण पूर्व केन्द्रीय मंत्री दशईं चौधरी,पूर्व सांसद सह पूर्व मंत्री मंगनीलाल मंडल,पूर्व विधान पार्षद प्रो.बिनोद कुमार सिंह,पूर्व मंत्री रमेश ॠषिदेव,विधायक श्रीमती मीना कामत,अचमित ॠषिदेव,अमनभूषण हजारी,पूर्व विधायक मनीष कुमार,संस्कृत शिक्षा बोर्ड की पूर्व अध्यक्ष डा.भारती मेहता,प्रमंडलीय प्रभारी सह मदरसा शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष अब्दुल कय्यूम अंसारी,प्रदेश सचिव बचनू मंडल,संस्कृत कार्यक्रम प्रभारी प्रो.संतोष दास पान,प्रमुख कुमारी उषा कुशवाहा सहित अनेक गण्यमान्य जदयू नेताओं की गरिमामय उपस्थिति में हुआ।

2

इस अवसर पर भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कर कृतज्ञतापूर्वक भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित सहित उनके द्वारा निर्मित भारतीय संविधान में समाज के दलित-वंचित वर्गों को प्रदत्त अधिकारों के अनुकुल बिहार के विकास पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किए जा रहे  सकारात्मक सद्प्रयासों की सराहना करते हुए वक्ताओं द्वारा विस्तार से चर्चा की गयी तथा उन्हें बाबा साहेब के सिद्धांतों एवं सपनों का असली वारिस बताया।

जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने भीम चौपाल को संबोधित करते हुए बताया कि वंचित जमात के उत्थान हेतु  बाबा साहेब के अधूरे सपनों को पूरा करने में बिहार के विकास पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  पूरी तन्मयता और तत्परता के साथ संकल्पित हैं। बिहार में इन वर्गों के अपेक्षित सामाजिक ,आर्थिक और शैक्षणिक विकास हेतु माननीय नीतीश कुमार जी द्वारा जितने महत्वपूर्ण कार्य किए गये हैं,वे सभी मील के पत्थर सदृश हैं। 

श्री झा ने बताया कि  नीतीश कुमार जी की सरकार के न्याय के साथ समाज के सभी वर्गों का सर्वांगीण विकास और सुशासन की प्रशंसा विदेशों में भी होती है। आवश्यक पर्याप्त संसाधन के अभावों के बावजूद बिहार में अभूतपूर्व विकास के नीतीश माडल का दर्शन और अध्ययन करने के लिए देश और विदेशों से लोग आते जो बिहार के लिए अतीव गौरव का विषय है।

पूर्व विधान पार्षद प्रो.बिनोद सिंह ने कहा कि बाबा साहेब डा.भीमराव अम्बेडकर,राष्ट्रपिता महात्मा गांधी,राममनोहर लोहिया,जननायक कर्पूरी के सपनों को पूरा करने हेतु नीतीश कुमार जी दृढ़ संकल्पित हैं। बिहार पहला राज्य है जहां विकास मित्र एवं टोला सेवक की बहाली कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी न्याय के साथ विकास के बाबा साहेब के सपनों को साकार करने का ऐतिहासिक काम किया ।

भीम चौपाल-भीम संवाद को प्रदेश सचिव बचनू मंडल,जिला प्रवक्ता राजेश्वर चौपाल,महादलित प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यनारायण साफी,जिलाअध्यक्ष रामनरेश चौपाल,राजकिशोर साफी,केदारनाथ भंडारी,सरजाअली,सोनी कुमारी,सरिता देवी,लक्ष्मी देवी,सीमा मंडल,वीणा सिंह,संजीव कुमार झा,तजम्मुल हुसैन,प्रदीप झा बासु,प्रभुजी झा,पप्पू पटेल,राधाकांत भंडारी,श्रीकांत यादव,बलराज सहनी,उदयकांत चौधरी,रवीन्द्र चौधरी,सुरेन्द्र प्रसाद,कृष्णदेव महतो,आलोक कुमार, प्रभात रंजन,गौरव राय,दीपक मिश्र सहित दर्जनों वक्ताओं ने सम्बोधित किया तथा आगामी 14अप्रैल को बाबा साहेब की पावन जयंती के उपलक्ष्य में पंचायत स्तर भीम चौपाल लगाकर बाबा साहेब सपनों को सही अर्थों में साकार कर रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की न्याय के साथ विकास की चर्चा सहित जयंती की पूर्व संध्या 13अप्रैल को घर घर दीप जलाकर बाबा साहेब के कृतित्वों के प्रति कृतज्ञता अर्पण करने का आह्वान करते हुए संविधान में प्रदत्त मौलिक अधिकारों को छीनने का केन्द्र सरकार के षड्यंत्रों से सतर्क रहने की अपील करते हुए बाबा साहेब के सपनों के असली वारिस विकास पुरुष नीतीश कुमार जी नेतृत्व में संकल्पित संघर्ष हेतु सदैव तत्परता के साथ एकत्रित रहकर 2024के लोकसभा चुनाव में जुमलेबाज सरकार के विरुद्ध निर्णायक लड़ाई लड़ते हुए भाजपामुक्त सत्ता की स्थापना हेतु जुट जाने का संकल्प लिया गया।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post