युवा जनता दल यू के प्रदेश महासचिव अभिषेक झा ने कहा कि 
बिहार बजट में बना नया रिकॉर्ड, 2 लाख 61 हजार 885 करोड़ रुपए का पेश हुआ बजट... रोजगार, शिक्षा और कृषि में बड़ी घोषणाएं।

1

वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 2 लाख 61 हजार 885.04  करोड़ रुपए का बजट पेश किया. जो काफी सराहनीय है।

पिछले वित्तीय वर्ष में 237691.19 करोड़ का बजट था जो इस बार 24194 करोड़ रुपए अधिक का है. महागठबंधन की सरकार का पहली बजट देखकर उन्होंने कहा कि मुख्य ध्यान रोजगार, शिक्षा और कृषि पर है. इस बजट में इन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया है जो बिहार को समृद्धि की ओर ले जाएगा.  


2


अभिषेक झा ने कहा कि राज्य का राजस्व घाटा 1132 करोड़ से घटाकर 21- 22 में 422 करोड़ पर लाया गया है. यानी एक वित्तीय वर्ष में राजस्व घाटा 710 करोड़ रुपए कम हुआ है. राज्य में रोजगार को प्रमुख बताते हुए उन्होंने कहा कि युवा शक्ति बिहार की प्रगति के ध्येय पर सरकार चल रही है. 10 लाख युवाओं को रोजगार की योजना है. इसमें युवाओं को सरकारी नौकरी के साथ रोजगार के अवसर उपलब्ध होगी.

साथ ही बजट में बंपर बहाली का एलान भी हुआ  BPSC में 49000 पद, SSC में 2900 पद सृजन किया गया है. इस बार 63900 पदों पर बहाली का बजट में प्रावधान है. वहीं पुलिस विभाग में 75 हजार 543 पद की स्वीकृति दी गई है. साथ ही 40506 प्रधान शिक्षक की बहाली जारी है. 7वें चरण के लिए 44193 माध्यमिक और 89724 उच्च माध्यमिक शिक्षकों की बहाली होगी. इसके लिए प्रक्रिया की जा रही है.

कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि नीतीश कुमार की अगुवाई में चल रही महागठबंधन सरकार बिहार  की तरक्की के लिए प्रतिबद्ध है

यही कारण है कि बिहार के लोग आज भी नीतीश कुमार को विकास पुरुष के रूप में देखते हैं।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post