बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के त्योंथ पंचायत के चहुंटा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक मो. हासिम मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गए। उन्होंने 35 वर्षों तक अपनी सेवाएं स्कूल के छात्रों के बीच दी। सेवानिवृत्त होने पर स्कूल परिसर में शिक्षकों ने एक विदाई समारोह का आयोजन कर उन्हें भावभीनी विदाई दी।
1
जिसकी अध्यक्षता प्रभारी एचएम तारानंद मिश्रा ने की। एचएम ने हासिम के कार्यकाल को सुनहरा बताते हुए कहा कि, हासिम जी के अनुभव का फायदा स्कूल को काफी हुआ। बच्चों को किस तरह शिक्षा देना है, स्कूल का अनुशासन और विभागीय कार्यो को किस तरह करना है, इन सब कार्यो में काफी सहजता हुई।
2
वहीं, सेवानिवृत्त शिक्षक मो. हासिम ने सभी उपस्थित शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि, हम शिक्षकों के पास एक ही पूंजी है, वो है शिक्षा और छात्र। उन्होंने इस मूल मंत्र को हर शिक्षकों को पालन करने की अपील की।
मौके पर अविनाश कुमार यादव, कृष्णानंद यादव, मो.सालिम, मौलाना रिजवान अहमद, प्रदीप कुमार झा, मो. मोदस्सिर हुसैन, ग्यासुद्दीन कलामी, शबाना प्रवीण, जाहिदा प्रवीण, पूनम कुमारी समेत कई शिक्षक व शिक्षाविद मौजूद थे।
Follow @BjBikash