लौकही। प्रखंड के अंधरामठ पुलिस ने गश्त के दौरान मंगलवार की संध्या भारत नेपाल सीमा के नेउर बार्डर के समीप संदेह के मद्देनजर एक बाइक सवार को रोक उसके बाइक पर रखे कार्टन की तलाशी लेने के क्रम में प्रतिबंधित सिरप बरामद हुई है।
1
जब्त सिरप में 97 बोतल कोटीवेल सिरप, 87 बोतल डायलेक्स डीसी सिरप तथा 87 बोतल आलटोरेक्स सीडी सिरप बरामद एवं बाइक को जप्त कर धंधेबाज के विरुद्ध मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।
2
पुलिस ने पूछताछ में धंधेबाज की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के गढीया निवासी अजित कुमार के रूप में की है। उक्त सभी जानकारी अंधरामठ थानाध्यक्ष सदन राम ने दी है।
Follow @BjBikash