मधुबनी। जिले के जयनगर रेलवे स्टेशन पर गंगा सागर ट्रेन के डब्बे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। परिजनों ने नशाखुरानी गैंग पर संदेह व्यक्त किया है, कहा, की उनके पॉकेट पर ब्लेड मारा हुआ था। हालांकि, इस मामले में रेल पुलिस की लापरवाही भी सामने आ रही है।
1
विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रेल पुलिस और जीआरपी हरकत में तब आई जब मृतक के घंटो इंतजार के बाद मधुबनी रेलवे स्टेशन से मृतक के परिजनों के द्वारा जयनगर पहूंच कर खोज खबर ली गई। तो बेहोशी के हालत मे उक्त व्यक्ति को करीब 3 घन्टे के बाद नजदीक के जयनगर अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
2
यदि समय रहते बेहोश व्यक्ति को रेल डब्बे में खोजबीन होती शायद, उक्त व्यक्ति की जान बच सकती थी। वहीं मृतक की पहचान 50 वर्षीय धर्मेश्वर झा, मधुबनी जिले के अरेर थाना क्षेत्र के अरेर पुरवारी टोले के रूप में किया गया है।
मृतक कोलकाता में रहकर पंडित का काम किया करते थें। जहां से अपने साले की शादी में भाग लेने के लिए घर आ रहे थे। जिन्हें मधुबनी रेलवे स्टेशन पर उतरना था लेकिन रास्ते में ही शायद नशा खुरानी गिरोह के शिकार हो जाने के कारण वे बेहोशी की हालात में अपने गंतव्य मधुबनी रेलवे स्टेशन पर उत्तर नहीं सके और जयनगर चले गए।
जबकि मधुबनी रेलवे स्टेशन के बाहर उनके इंतजार में परिजन घंटों इंतजार करते रहे। जयनगर अस्पताल से मृत्यु के बाद मृतक को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दी गई। जहां मौजूद परिजनों ने रेल प्रशासन के विरुद्ध कई गंभीर आरोप लगाया है।
Follow @BjBikash