मधुबनी। बिजली विभाग में विभिन्न तरह की अनियमितताओं को लेकर लोजपा रामविलास पार्टी ने कलेक्ट्रेट के समक्ष धरना दिया। लोजपा के जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार पूर्वे की अध्यक्षता में धरना सभा में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए।
1
जिला अध्यक्ष अरविंद पूर्वे ने कहा कि बिहार सरकार की बिजली कंपनियों ने 40% दाम बढ़ाने के लिए बिहार विद्युत विनियामक आयोग में पिटीशन फाइल किया है। जिसमें बहुत सारे तथ्य छुपाए गए हैं। उन्होंने अपने मांग पत्र में कहा है कि बिजली के दामों में 30% की कटौती हो, बीपीएल परिवारों को प्रतिमाह 150 यूनिट बिजली फ्री में मिले, रोजगार में प्रोत्साहन के लिए अंडा देने वाली मुर्गी फार्म के तर्ज पर कोल्डस्टोरेज राइस मिल एवं अन्य एलाइड एग्रीकल्चर उद्योग को कृषि दर पर बिजली मिले, अनाप-शनाप बिलिंग जो किया गया है ।
2
उसको रद्द करें एवं हर स्मार्ट प्रीपेड मीटर पर मीटर रीडिंग टेस्ट सर्टिफिकेट अवश्य दिया जाए तथा पुराने मीटर्स पर अत्यधिक बिलिंग की शिकायत आ रही है उसे बदला जाए। उपरोक्त तमाम बिंदुओं को लेकर लोजपा रामविलास पार्टी ने कलेक्ट्रेट के समक्ष अपनी आवाज बुलंद की।
Follow @BjBikash