बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी नगर मुख्यालय के ग्लोबल हेल्थ केअर हॉस्पिटल ने रविवार को परसौना के मधवापट्टी गांव में निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया। जहां उपस्थित चिकित्सकों ने मरीजों के स्वास्थ्य जांच कर मुफ्त में मर्ज की दवा दी। इस दौरान मुफ्त में ईसीजी, मधुमेह, आंख, कान, ब्लड, रक्तचाप आदि की जांच की।
1
मेडिकल कैम्प में उक्त हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ एससी चौधरी, डॉ रामनिवास प्रसाद, डॉ.आशिक रेजा ने मरीजों की जांच की।
2
गांव में निशुल्क जांच शिविर के आयोजन की खबर लगते ही उक्त मुहल्ले के काफी लोग जांच के लिए पहुँचे थे। हर मरीजों को बारी बारी से पुर्जी देकर संबंधित चिकित्सकों के पास जांच के लिए भेजा। जांच के उपरांत दवा दिया गया।
उक्त हॉस्पिटल के संचालक अभिषेक झा ने बताया कि इस तरह के आयोजन से ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य के प्रति लोग जागरूक होते है और छोटी-छोटी समस्याओं को भी गंभीरता से लेते है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन अन्य इलाकों में भी कराया जाएगा।
मौके पर मुहल्ले के मो.सलमान कासमी, जिप प्रतिनिधि रंधीर झा आदि लोग थे।
Follow @BjBikash