बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के शाहपुर पैक्स के प्रबंधकारिणी समिति के छह माह केलिए निलंबन के कारण पीडीएस दुकान भी इसके जद में आ गया है। अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार मंडल ने प्रबंधकारिणी समिति के छह माह केलिए निलंबन पर शाहपुर पंचायत के पैक्स सह पीडीएस दुकान के अनुज्ञप्ति को भी निलबन अवधि तक निलंबित कर दिया है।
1
एसडीओ ने इस आशय की जानकारी एमओ को देते हुए कहा है कि सहकारिता प्रसार पदाधिकारी ने संसूचित किया है कि जिला सहकारिता पदाधिकारी के द्वारा कतिपय कारणों से शाहपुर के प्रबंधकारिणी समिति को छह माह केलिए निलंबित कर दिया है। साथ ही सम्बद्धता का प्रस्ताव भी प्रस्तुत किया है।
2
एसडीओ ने कहा है कि उक्त तथ्यों से स्पष्ट है कि शाहपुर पैक्स के सम्पूर्ण प्रबंधकारिणी समिति ही निलंबित किया गया है। ऐसी स्थिति में जनवितरण प्रणाली विक्रेता के रूप में कार्य संपादित किया जाना भी उचित प्रतीत नहीं होता है।
Follow @BjBikash