बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में अंचल मंत्री आनंद कुमार झा की अध्यक्षता में विभिन्न मांगों को लेकर भाकपा कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। कार्यक्रम में भाकपा कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
1
इस दौरान भाकपा के राज्य परिषद सदस्य कृपानंद झा आजाद, मनोज मिश्र, आनंद कुमार झा व अशेश्वर यादव समेत अन्य वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में मंहगाई और बेरोजगारी चरम पर पहुंच गया है। केंद्र सरकार पूंजीपत्तियों की मदद करने में मस्त है। इन दिनों जिले में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ने लगा है।
दिनदहाड़े हत्या व लूट आदि की अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। पुलिस प्रशासन अपराध पर अंकुश लगाने में फ्लॉप साबित हो रही है।
2
अफसरशाही से आमजन त्रस्त हैं. कृषि योजनाओं में लूट खसोट का सिलसिला जारी है. सरकार इन तमाम ज्वलंत समस्याओं का निदान करे नही तो भाकपा चरणबद्ध आंदोलन को बाध्य होगी। उनकी मांगों में बाढ़ सुखाड़ व बिजली संकट का स्थायी निदान एवं बहुउद्देशीय हाई डैम निर्माण करने, प्रखंड के सभी पंचायतों में सर्वे कराकर प्रत्येक भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन देने एवं आवास निर्माण सुनिश्चित करने, दाखिल खारिज एवं एलपीसी बनाने में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, जिले के विभिन्न प्रखंडों में हो रही हत्या के दोषियों को गिरफ्तार कर कठोर दंड एवं बढ़ते अपराध पर रोक लगाने व दोषी पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने, जिले में प्रस्तावित विभिन्न सड़क परियोजना अंतर्गत भूमि अधिग्रहण में हुए गड़बड़ी की जांच कर अधिगृहित भूमि का निर्धारित मुआवजा दर संशोधित करने, पश्चिमी कोसी नहर के अधूरे कार्य को पूरा कर जर्जर नहरों का जीर्णोद्धार एवं बंद नलकूपों को चालू करने, हरेक जरूरतमंद को खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन कार्ड देने एवं आवास योजना तथा लोहिया स्वच्छता में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, धान अधिप्राप्ति, खाद संकट तथा अन्य कृषि योजनाओं में व्याप्त अनियमितता पर रोक लगाने, पुलिस पदाधिकारियों की मनमानी पर रोक लगाने, मंहगाई एवं बेरोजगारी पर रोक लगाने, कालिदास विद्यापति विज्ञान महाविद्यालय उच्चैठ में स्नातकोत्तर की पढ़ाई का प्रबंध किया जाये और हरेक जरूरतमंद लोगों को आयुष्मान कार्ड प्रदान करने की मांगें शामिल थी।
मौके पर तिरपित पासवान, विनयचंद्र झा, आनंद ठाकुर, सियालाल पासवान, कुमारी देवी, राहुल कुमार, भोला महतो, विंदेश्वर यादव, सुबोध झा, रामाकांत कामत, मो. ताहिर, नूर मोहम्मद, चंदेश्वर कामत, श्याम यादव, सुचिन्द्र राय, रामाशीष पासवान, उदय यादव, विशुनलाल मंडल , रघुवीर मंडल, संतोष पूर्वे, लोकनाथ झा, सरोज सिंह व मनोज कुमार झा सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।
Follow @BjBikash