बेनीपट्टी(मधुबनी)। एसके चौधरी शिक्षा न्यास के द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र चानपुरा में आगामी 11 से 13 फरवरी तक कृषि सह स्वास्थ्य अमृत महोत्सव मनाया जाएगा। जिसकी तैयारी जोरों-शोरो से चल रही है। देश से लेकर विदेश से आने वाले अतिथियों के लिए मंच की तैयारी व कृषकों व छात्रों के लिए पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। कार्यक्रम भारत सरकार के कृषि एवं कल्याण मंत्रालय व एमएसएमई के सहयोग से कराई जाएगी।

1

न्यासी डॉ संत कुमार चौधरी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्घाटन के महामहिम रमेश बैस के द्वारा होगा। जहां केंद्रीय मंत्री नारायण राणे, प्रभारी मंत्री लेसी सिंह, संजय कुमार झा, समीर महासेठ, एमपी डॉ अशोक कुमार यादव, एमएलए विनोद नारायण झा, नीतीश मिश्र, हरिभूषण ठाकुर बचौल, सुधांशु शेखर, राजेन्द्र कृषि सेंट्रल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पुण्यव्रत पांडेय, जोबनेर एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बलराज सिंह, रसिया के व्यापार आयुक्त इग्ने ग्रीवा, रिपब्लिक ऑफ लिथुआनिया के उप राजदूत सहित 30 देश के प्रतिनिधि कार्यक्रम में भाग लेंगे।

2

श्री चौधरी ने कहा कि कार्यक्रम में कृषि गोष्ठी, कृषि मेला, कृषि प्रदर्शनी, इंटरनेशनल कृषि सम्मेलन, स्वास्थ्य सेवा शिविर, विशेष नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन के साथ रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। 

श्री चौधरी ने कहा कि कार्यक्रम में आईएएस हुकुम सिंह मीणा, मधुबनी डीएम अरविंद कुमार वर्मा व एसपी सुशील कुमार भी रहेंगे। श्री चौधरी ने क्षेत्र के सभी किसान, छात्र व आम लोगों को कार्यक्रम में शरीक होने की अपील की है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post