बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी नगर पंचायत के सशक्त स्थायी समिति के गठन पर वार्ड पार्षदों ने सवाल खड़े कर दिए है। वार्ड पार्षदों ने इसको लेकर अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
1
एसडीओ को दिए गए आवेदन वार्ड पार्षदों ने कहा है कि नगर पंचायत के मुख्य पार्षद का रवैया मनमानी व अलोकतांत्रिक है। सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी हुई की, नगर पंचायत में गुप्त रूप से सशक्त स्थायी समिति का गठन किया गया है। जो अलोकतांत्रिक व नियम के खिलाफ है।
2
अब तक न तो वार्ड पार्षदों की बैठक हुई है ना ही किसी प्रकार की सूचना दी गयी है। नगर पंचायत के नियम को ताक पर रखकर मनमानी की जा रही है। वार्ड पार्षदों ने कहा है कि निर्वाचन के महीना बीत जाने के बाद भी कोई आधिकारिक बैठक अथवा पार्षदों को कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिल पाई है। नगर पंचायत एक परिवार है। मुख्य पार्षद परिवार का मुखिया है एवं परिवार नियमानुसार, व्यवहारिक व विश्वास से चले, ये सब का कर्तव्य है।
वार्ड पार्षदों ने एसडीओ से संज्ञान लेकर सशक्त स्थायी समिति को भंग कर लोकतांत्रिक तरीके से सभी वार्ड पार्षद के समक्ष सशक्त स्थायी समिति गठन कराने की मांग की।
Follow @BjBikash