मधुबनी जिला के मनिहारी से जयनगर की ओर जाने वाली ट्रेन जानकी एक्सप्रेस में रविवार की देर रात एक बोगी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ। रविवार की देर रात एक अज्ञात व्यक्ति का शव की जानकारी यात्रियों के द्वारा रेलवे पुलिसकर्मी को दी गई जिसके बाद रेलवे पुलिसकर्मी यात्रियों के द्वारा बताए गए इस बोगी में पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया।
1
साथ ही शव की बरामदगी के बाद ट्रेन में बैठे यात्रियों से शव की पहचान के लिए पूछताछ किया गया, लेकिन शव की पहचान नहीं हो पाई जिसके बाद रेलवे पुलिस कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया।
2
वही पोस्टमार्टम कराने आए रेलवे पुलिस से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मनिहारी से जयनगर की और आ रही ट्रेन जानकी एक्सप्रेस में यात्रियों के द्वारा सूचना दी गई कि ट्रेन के बोगी में एक व्यक्ति का शव अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है।
जिसके बाद हम लोग जानकी एक्सप्रेस ट्रेन के बोगी में पहुंचकर सब को अपने कब्जे में लिया वही शव की पहचान ना होने को लेकर प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद 72 घंटा के लिए शव को शवदाह गृह में रखा जाएगा। पहचान होने के बाद मृतक के शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा।
Follow @BjBikash