घोघरडीहा। प्रखंड की सुदै-रतौली पंचायत के अंतर्गत बेलमोहन पासवान टोल वार्ड संख्या 9 में चिकन पॉक्स का प्रकोप बढ़ रहा है। बेलमोहन गांव निवासी शिक्षक रमन जी पासवान द्वारा गांव में कई लोगों को चिकन पॉक्स होने की सूचना पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घोघरडीहा के आरबीएसके की मेडिकल टीम प्रभावित गांव पहुंच कर चेचक की चपेट में आने वाले बच्चों का उपचार करते हुए जागरूक किया।
1
उनके बीच जरूरी दवाएं उपलब्ध करायी गई।पीएचसी प्रभारी डॉ देवकांत दीपक के निर्देश पर आरबीएसके मेडिकल टीम में शामिल डॉ अश्विनी झा, फार्मासिस्ट पीतांबर प्रसाद,जय कुमार, सादाब अली,एएनएम गीता कुमारी ने चेचक से पीड़ित मरीजों का इलाज किया।
2
साथ में दवा का वितरण किया।डॉ अश्विनी कुमार ने लोगों को साफ सफाई पर विशेष धयान देने की सलाह दी।कहा कि गंदगी से भी चेचक जैसी बीमारियों का प्रकोप बढ़ता है। उन्होंने बताया कि अब तक छह बच्चे चिकन पॉक्स से आक्रांत मिले है।इनमें लालबाबू पासवान के सात वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार,लक्ष्मण पासवान के बारह वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार, पुरुषोत्तम पासवान के दो वर्षीय पुत्र नंदनी कुमार, विकास पासवान के छह वर्षीय पुत्र यश कुमार, सोहन पासवान के नौ वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार, सुमन पासवान के सात वर्षीय पुत्री दिव्या भारती चेचक से पीड़ित है।सभी को दवा दी गई है।सुधार दिख रहा है।
Follow @BjBikash