खुटौना। लौकही प्रखंड के नरहिया ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय नरहिया के निकट सड़क एनएच 57 पर सोमवार को मवेशी लदे तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने अनियंत्रित होकर बाइक से जा रहे बाप-बेटी को रौंद दिया।
1
जिससे मौके पर ही शिक्षिका बेटी की मौत हो गई एवं पिता बूरी तरह से जख्मी हो गए। खबर मिलते ही मौके पर पंहुची नरहिया ओपी पुलिस ने मवेशी लदे पिकअप वाहन को अपने जप्त कर शव को पोस्टमार्टम हेतु मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया तथा घायल बाइक चालक को फुलपरास सीएचसी भेजा।
2
जहां बेहतर इलाज के लिए दरभंगा डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। उक्त जानकारी देते हुए ओपीध्यक्ष नरहिया सुनील झा ने बताया बाइक सवारों की पहचान अंधरामठ थाना क्षेत्र के नरेंद्रपुर निवासी रामबाबू यादव तथा उनकी पुत्री शिक्षिका सरोज भारती(32वर्षिया) के रूप में हुई है।
बताया जा रहा मृतका शिक्षिका मध्य विद्यालय नरहिया में पदस्थापित थी। वहीं जाति जनगणना हेतु शिक्षिका अपने पिता के साथ बाइक पर फुलपरास थाना क्षेत्र के मुरली गांव से लौकही प्रखंड के सनन्पट्टी जा रही थी।
तभी तेज रफ्तार का कहर ने शिक्षिका को मौत के नींद सुला दिया। पुलिस ने वाहन जप्त कर फरार चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी हेतु छानबीन की जा रही है
Follow @BjBikash