रहिका(मधुबनी)। मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा को लेकर जगतपुर पंचायत के वार्ड 4 के अनुसूचित टोला में सड़क निर्माण किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री के मिनट टू मिनट कार्यक्रम में उक्त टोला में लोगों से संवाद करेंगे। टोला में जल जीवन हरियाली योजना के तालाब में पानी संग्रहण तथा जल नल योजना का भी मुख्यमंत्री निरीक्षण करने का कार्यक्रम रखा गया है।
1
बीडीओ निरंजन कुमार ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए मिथिला चित्रकला संस्थान के समीप हेलीपैड बनाया जाने की जानकारी दिया। मुख्यमंत्री हेलीपैड से उतरकर सड़क मार्ग से जगतपुर पंचायत के टोला में अतिपिछड़ा वर्ग के लोगों तथा जीविका समूह के महिलाओं से विकास से संबंधित जानकारी प्राप्त करेंगे।
जैसा कि मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा में अन्य जिलों में शराबबंदी से होनेवाले फायदा तथा अन्य सामाजिक कुरितियां से लोगों को परेशानी से अवगत होने की चर्चा है।
2
गांव में मुख्यमंत्री की यात्रा सफल बनाने के लिए सभी विभागों के पदाधिकारियों एवं कर्मियों का दल चप्पे चप्पे अंतिम रुप देने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं।जगतपुर गांव में उत्सव नजारा दिखने लगा है।ग्रामीणों ने बताया कि मुख्यमंत्री से वार्ता करने तथा एक झलक पाने को उत्सुक हैं।
Follow @BjBikash