जयनगर(मधुबनी)।
सिख समुदाय के के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की 356 वां प्रकाश पर्व बुधवार को शहरी क्षेत्र के मेन रोड स्थित गुरूद्वारा गुरू सिंह सभा में धूमधाम के साथ मनाया गया। 

1

सिख समुदाय के लोगों ने पंच प्यारे व चार शाहबजादे की मनमोहक झांकी के साथ प्रभातफेरी निकाली । प्रभात फेरी शहर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए वापस गुरूद्वारा पहुँची। जहां पंच प्यारे व चारों शाहबजादे का सिख समुदाय के महिला पुरूषों ने श्रद्धा पूर्वक चरण धोकर आशिर्वाद लिया। 

2

सोमवार  को गुरूद्वारा में शब्द कीर्तन व पाठ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गुरूद्वारा को कृत्रिम रौशनी व फूलों से बड़े ही मनमोहक ढंग से सजाया गया। देर रात्रि पाठ व अरदास  का आयोजन किया गया। पाठ एवं अरदास गुरूद्वारा के ज्ञानी गौतम सिंह के द्वारा किया गया। सरदार राजू सिंह ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी सिखों के दसवें व अंतिम गुरु थे। उनके बाद उनकी आज्ञानुसार ग्रन्थ साहब को ही गुरु माना गया। 

प्रभातफेरी  में मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, अरविन्द तिवारी, सुधीर गुप्ता, सरदार टीपू सिंह, सरदार महेन्द्र सिंह, सरदार कक्के सिंह, सरदार रौशन सिंह, सरदार सेठी सिंह, कुलदीप सिंह, हरमिन्दर सिंह, नवनीत सिंह, रंजीत सिंह, पीन्चू सिंह, नवनीत कौर, रंजीत कौर, दलजीत कौर, इन्द्रजीत कौर, प्रीतम कौर, हरप्रीत कौर, मिन्टी कौर समेत सीख समुदाय के महिला, पुरूष व बच्चों के अलावा अन्य समुदाय के महिला पुरूषों ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया ।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post