मधुबनी। रहिका थाना पुलिस ने बीती रात एस ड्राइव अभियान के तहत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
1
गिरफ्तार आरोपितों की पहचान थाना क्षेत्र के ककरौल के मलुकिया पासवान उर्फ यशोदा देवी, शराब के नशे में हंगामा के आरोपी रहिका के पवन राम, गैर जमानती वारंटी ककरौल के संतोष चौधरी व वर्षो से फरार रहमती खातून के रूप में हुई है।
2
रहिका पुलिस स्टेशन के एसएचओ राजकिशोर कुमार ने बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपितों व वारंटियों को जेल भेज दिया गया है। एस ड्राइव अभियान वरीय अधिकारियों के आदेश पर लगातार चलाया जाएगा।
Follow @BjBikash