बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी अनुमंडल परिसर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह ने मंगलवार को सभी थानेदारों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी की। बैठक में शराबबंदी, लंबित कांड, लंबित वारंट, कुर्की जब्ती का तामिला, वाहन जांच, फरार आरोपितों की गिरफ्तारी सहित विधि व्यवस्था संधारण को लेकर चर्चा की गई।
1
डीएसपी ने सभी थानेदारों को ठंड मौसम को देखते हुए सघन गश्ती किये जाने का निर्देश दिया, कहा कि इस मौसम में गृहभेदन व अन्य घटनाओं की संभावना रहती है, इसलिए सभी थानेदार गश्ती दल को नियमित रूप से निकाले और खुद भी दिलचस्पी लेकर क्षेत्र में निकले।
2
इससे असामाजिक तत्वों में भय होता है और आपराधिक घटनाओं की संभावना कम होती है। वहीं, शराबबंदी को लेकर डीएसपी ने कहा कि, सीमावर्ती थाना के एसएचओ एसएसबी के साथ समन्वय स्थापित कर तस्करों के खिलाफ अभियान तेज करे। उधर, एसडीपीओ ने कांड निष्पादन में तेजी लाने के लिए थानावार लंबित कांड की समीक्षा की। इस दौरान कांड के निष्पादन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मौके पर सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर रंजीत निराला, बेनीपट्टी एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक सीताराम प्रसाद, राजकिशोर कुमार, अंजेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, अनोज कुमार, राजकुमार राय, प्रह्लाद शर्मा, हरिद्वार शर्मा आदि एसएचओ थे।
Follow @BjBikash