बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी अनुमंडल परिसर में वर्षो से संचालित बुनियाद केंद्र पहुँच पथ व स्टाफ की घोर किल्लत को झेल रही है। जिसके कारण इलाज व अन्य कार्यो के लिए पहुँच रहे वृद्ध व दिव्यांगों को भारी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। फिलहाल, कार्यरत स्टाफ के द्वारा निजी स्तर से मिट्टीकरण करा वैकल्पिक पथ की व्यवस्था कर दी गयी है।
1
जो बारिश के मौसम में डूबना लगभग तय है। फिलवक्त लोग इस मिट्टी के पथ से आवाजाही करने को मजबूर है। इलाज के लिए पहुँचे लोगों ने बताया कि इस पथ से फिलहाल तो आ रहे है, लेकिन, बारिश में ये भी बंद हो जाएगा। जिसके बाद यहां तक पहुँच पाना मुश्किल हो जाएगा।
2
उधर, बुनियाद केंद्र में संसाधन होने के बाद भी स्टाफ की घोर कमी है। मिली जानकारी के अनुसार बुनियाद केंद्र पर नेत्र चिकित्सक, रसोईया सहित 13 पद सृजित है, लेकिन, वर्तमान में बुनियाद केंद्र में महज पांच स्टाफ ही कार्यरत है। इन्ही पांच स्टाफ के द्वारा बुनियाद केंद्र के सभी कार्यो का निष्पादन कराया जा रहा है। थेरेपी इलाज करने वाले डॉ आदिल बताते है कि स्टाफ के अभाव के कारण काफी समस्याएं होती है। लेकिन, क्या किया जा सकता है।
Follow @BjBikash