बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी पुलिस को शराब बरामदगी मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने शराब की खेप के साथ पिकअप चालक को गिरफ्तार किया है। पिकअप से पुलिस ने 48 सौ बोतल नेपाली देसी शराब बरामद की। शराब बरामदगी के साथ ही पुलिस ने पिकअप चालक साहरघाट थाना के रैमा गांव के शम्भू राम को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, पिकअप से एक अन्य कारोबारी फरार हो गया।
1
बेनीपट्टी थाना परिसर में शराब बरामदगी की जानकारी देते हुए पुलिस इंस्पेक्टर सह एसएचओ सीताराम प्रसाद ने बताया कि एएलटीएफ को देर शाम सूचना मिली की, बसैठ-दरभंगा पथ से शराब की खेप जाएगी। सूचना मिलते ही टीम दल बल के साथ बसैठ पहुँच कर वाहन जांच करने लग गयी। इस दौरान बसैठ चौक के निकट एक पिकअप को जांच के लिए रोका गया और तलाशी ली गयी। जहां से एक व्यक्ति फरार हो गया।
2
उधर, शनिवार की देर शाम ही पुलिस ने एक अलग कार्रवाई करते हुए एक स्कोर्पियो से छह बोतल नेपाली देसी शराब के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि उक्त सभी लोग बारात में जा रहे थे। जिनके पास से पुलिस ने छह बोतल शराब बरामद की। पुलिस ने स्कोर्पियो में सवार रंजीत ठाकुर, बिट्टू यादव, संतोष कुमार, राजू कुमार, राजकुमार सहित छह लोग गिरफ्तार हुए है।
टीम में पुलिस इंस्पेक्टर के अलावे अवर निरीक्षक रामचंद्र प्रसाद, अवर निरीक्षक सूरज कुमार, संजीत कुमार, शेषनाथ प्रसाद आदि थे।
Follow @BjBikash