बिस्फी(मधुबनी)। फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन बिस्फी इकाई की बैठक कि गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद अकील अहमद ने किया।
1
बैठक को संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश महासचिव राम विनय ठाकुर ने कहा कि बिहार के सभी 55 हजार जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को सरकारी सेवा या 30,000 मानदेय के तौर पर दिया जाए या 300 प्रति क्विंटल विक्रेता के साथ नाप तौल करने वाले को 15000 दिया जाए। कहा कि पूर्व की भांति सप्ताह की छुट्टी के साथ अनुकंपा सीमा समाप्त किया जाए या उनके मृत्यु के पश्चात उनके नॉमनी को तत्काल लाइसेंस निर्गत किया जाए।
2
केंद्र सरकार के आदेश के अनुसार की पॉस मशीन से वितरण करने पर 17 रूपया अतरिक्त कमीशन दे और उसे लागू कराया जाए। कहा कि दिसम्बर माह मे प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना मे लगे राशि जल्द सभी विक्रेताओं वापस किया जाए, बकाया मार्जिन मनी का तत्काल भुगतान किया जाए, खाद्यान्न का आवंटन अनुमंडल स्तर से किया जाए। वही खाद्यान्न वजन करके ही दिया जाए साथ ही डॉ यादव ने कहा कि सरकार को अल्टीमेटम दिया जा चुका है यदि 9 जनवरी 2023 तक सरकार छः सूत्री मांग नहीं मानती है तो सभी दुकानें बंद कर दी जाएगी।
इस मौके पर मो अज़ीज़ूर रहमान,मो मसरूर फ़ैज़ी,नरेश कुमार साहू, काली कांत मिश्रा पूजा कुमारी बुआजी ठाकुर राम नंदन राम, मुन्ना ठाकुर महताब आलम सहित कई लोग उपस्थित थे।
Follow @BjBikash