बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी पुलिस ने शराब कारोबारियों के एक बड़े गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने गैंग का खुलासा करते हुए भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ तीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, दो मुख्य कारोबारी फरार होने में सफल हो गया है।
1
बेनीपट्टी थाना परिसर में प्रेस वार्त्ता करते हुए एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस इस गैंग पर लगातार नजर बनाए थी। 15 जनवरी की शाम उच्चैठ से नशे की हालत में अशर्फी मंडल व मुन्ना यादव को पकड़ कर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वे लोग उच्चैठ के शंकर कुमार के साथ शराब का कारोबार करते है। जानकारी पर पुलिस ने जब शंकर कुमार के घर रेड किया तो 74 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई।
2
शराब बरामद होते ही शंकर कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उच्चैठ के अरुण राय व धनौजा के गोविंद पाठक के साथ शराब कारोबार करते है और हरियाणा से निर्मित शराब गोविंद के घर पर मंगा कर रखे है। एसडीपीओ ने बताया कि तुरंत छापेमारी दल धनौजा पहुँच कर गोविंद पाठक के घर रेड किया तो 14 कार्टन में रखे 442 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ। हालांकि, अरुण राय व गोविंद पाठक फरार होने में सफल हो गया।
एसडीपीओ ने कहा कि दोनों फरार कारोबारियों के गिरफ्तारी के लिए रेड की जा रही है। छापेमारी दल में अवर निरीक्षक रामचंद्र प्रसाद, शेषनाथ, संजीत कुमार , पवन कुमार आदि थे।
Follow @BjBikash