खुटौना(मधुबनी)। प्रखंड के गोईत परसाही में विवाह हेतु कर्ज लेकर समय पर अदायगी नहीं करने से बढे विवाद में हुई मारपीट के दौरान आठ महीने की प्रेंग्नेंट महिला घायल हो गई।
1
मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय थाना क्षेत्र के गोईत परसाही अन्तर्गत परसाही पूर्वी निवासी उपेन्द्र दास की पत्नी प्रयागी देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुत्री अंजलि कुमारी के विवाह दौरान स्थानीय निवासी मो० इसराफिल से कर्ज के तौर पर कुछ रूपए लिया जो समय पर अदा नहीं होने पर गुरुवार के दिन मो० इसराफिल और उसके बच्चों ने डंडा तथा लात-घूंसे से प्रेंग्नेंट अंजलि कुमारी को मारपीट कर घायल कर दिया।
2
पिड़िता की हालत को खराब होता देख परिजनों ने खुटौना सीएचसी में भर्ती कराया जहां समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटौना के डाक्टर विमल बिहारी ने सदर अस्पताल मधुबनी रेफर कर दिया।
Follow @BjBikash