नगर पंचायत बेनीपट्टी के निर्वाचित मुख्य पार्षद मंजू देवी को बधाई देने वालों का ताँता लगा हुआ है. इसी कड़ी में गुरुवार को बेनीपट्टी के नेशनल पब्लिक स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर नसीम हैदर ने मंजू देवी से भेंट कर उन्हें बधाई दी.
1
इस दौरान नसीम हैदर ने बताया कि संपन्न हुए चुनाव में जिस तरह से बेनीपट्टी के मतदाताओं से स्वच्छ छवि वाले उम्मीदवार मंजू देवी पर भरोसा जताया है वह बताता है कि जनता अब सोच समझ कर फैसला करती है. मंजू देवी जी के निर्वाचित होने से यह तय हो गया है कि आने वाले सालों में नगर पंचायत बेनीपट्टी का चहुमुखी विकास होगा.
2
इसके अलावे इस जीत में जिस तरह से समाजसेवी रूपन साह जी ने सारथी की भूमिका निभाई है, वह प्रेरणादायक है. जनता के बीच अपने उम्मीदवार के विजन को रखना और फिर निर्वाचित होना, इसमें उनका बड़ा योगदान है.
इस दौरान मौके पर मंजू देवी के पति सह समाजसेवी रूपन साह, समाजसेवी शम्भू कुमार, समाजसेवी कलामुद्दीन अंसारी सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Follow @BjBikash