बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के सांगठनिक चुनाव में बेनीपट्टी के विजय कृष्ण झा प्रदेश महासचिव पद पर निर्वाचित हुए हैं. कांग्रेस पार्टी में युवा प्रखंड अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों पर जिम्मेदारी निर्वहन कर चुके विजय कृष्ण झा मूल रूप से मधुबनी जिले के बेनीपट्टी प्रखंड के जरैल गांव से आते हैं.
हाल में ही सम्पन्न हुआ बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के सांगठनिक चुनाव में विजय कृष्ण झा ने अपनी दावेदारी पेश की थी, जिसमें उन्हें प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारियों को निभाने का मौक़ा मिला है. छात्र जीवन से ही कांग्रेस से जुड़े रहने वाले विजय कृष्ण झा पिछले कई सालों से पार्टी के लिए काम करते आ रहे हैं, विगत सालों के विधानसभा, लोकसभा, सहित विधान परिषद चुनाव में भी उन्होंने अपने क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशी के लिए काफी मेहनत की थी.
1
अपनी इस उपलब्धि पर विजय कृष्ण झा ने बताया कि जिस तरह से वह पूर्व से पार्टी को मजबूत करने के लिए, साथ ही पार्टी से मिले तमाम जिम्मेदारियों को निभाते आये हैं उसको बरक़रार रखते हुए आने वाले दिनों में और भी जोश के साथ पार्टी के तमाम गतिविधियों में अपनी भूमिका निभाते हुए पार्टी को गांव गांव तक मजबूत करने का काम करेंगे.
2
दूसरी तरफ विजय कृष्ण के महासचिव पद पर निर्वाचित होने पर बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री शकील अहमद, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह एमएलसी मदन मोहन झा, कृपानाथ पाठक, जिलाध्यक्ष शीतलाम्बर झा, रूपन झा, बेनीपट्टी प्रखंड अध्यक्ष कौशल चौधरी सहित अन्य लोगों ने बधाई दी है. जानकारी के लिए बता दें कि बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के सांगठनिक चुनाव में कांग्रेस के पूर्व विधायक स्व. रामदेव राय जी के पुत्र गरीब दास को बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस की कमान मिली है.
Follow @BjBikash