बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी नगर पंचायत के युगेश्वर झा कांग्रेस कार्यालय परिसर में अनुमंडल स्तरीय फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह ने की। बैठक में जहां पीडीएस विक्रेताओं ने दस सूत्री मांग को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जताई। वहीं, पीडीएस विक्रेताओं के शोषण पर भी जमकर चर्चा की। कहा, की शोषण बंद होना चाहिए। 

1

पीडीएस सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए समय पर खाद्यान्न का आवंटन हो, सही वजन पर खाद्यान्न मिले, अनाज की गुणवत्ता सरकार निर्धारित मानक के अनुसार मिले और लंबित कमीशन का भुगतान हो। इन मुद्दों के साथ कई अन्य मुद्दों पर भी गहन चर्चा की गई।

2

वक्ताओं ने कहा कि सरकार व विभाग जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं के साथ भेदभावपूर्ण रवैया अपना रही है। जो कही से भी न्यायोचित नहीं है। निर्धारित किये गए पीडीएस विक्रेताओं को तीस हजार प्रतिमाह मानदेय देने या फिर 300 रुपये प्रति क्विंटल कमीशन निर्धारित किये जाने की मांग दोहराई। 2016 के पीडीएस एक्ट को निरस्त कर 2001 एक्ट को लागू करें और पीडीएस की अनुज्ञप्ति सीधे रद्द के बजाय पहले निलंबन की कार्रवाई करे।

पीडीएस विक्रेताओं ने कहा कि, जबतक हमारी मांग पर सरकार अमल नहीं करती है, तबतक संघर्ष जारी रहेगा। सरकार के गलत नीतियों का पुरजोर विरोध होता रहेगा।

बैठक में संघ के अनुमंडल अध्यक्ष महिमा कांत झा, गंगा प्रसाद गुप्ता, पीताम्बर झा, विनय कुमार झा, पवन पाठक, देवेंद्र यादव, जयचंद झा, भावना झा, हेमनारायण झा, शोभा सिंधु ठाकुर,  रीता कुमारी, जयनारायण यादव, बद्रीनारायण झा, रामचंद्र यादव, अरुण कुमार गुप्ता, सुकेश झा, मंटू झा दीपक आदि मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post