मधवापुर(मधुबनी)। मधवापुर प्रखंड मुख्यालय के आरएनजे डिग्री कॉलेज मैदान में चल रहे एमपीएल टी-ट्वेंटी क्रिकेट मैच के दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में मधुबनी टीम ने बनारस की टीम को तीन विकेट से पराजित कर दिया। 

1

सुबह बनारस टीम के कप्तान ओम सागर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की। मधुबनी टीम के बॉलर के अनुशासित गेंदबाजी के आगे बनारस की टीम निर्धारित ओवर से नौ गेंद शेष रहते ही महज 91 रन पर आलआउट हो गयी। 


टीम की ओर से कप्तान ओम सागर ने सर्वाधिक 27 रन और ऋषिकेश ने 20 रनों का योगदान दिया। मधुबनी टीम की ओर से शशिशेखर ने चार विकेट झटके तो अरुण व कादिर ने दो-दो विकेट लिए।

2

92 रनों के लक्ष्य को आसान समझ कर मधुबनी टीम के बल्लेबाजों ने आसानी से विकेट फेंक दिए। हालांकि, सुमित(25) व बेहतर गेंदबाजी करने वाले कादिर(20) ने मैच को गंभीरता से लेकर खेला। मधुबनी टीम ने 15.1 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को पार कर लिया।

मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए कादिर को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब दिया गया।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post