बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव में महज तीन धुर जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई। मारपीट में एक पक्ष के आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। जिनका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है। एक जख्मी के गंभीर चोट लग जाने से चिकित्सक ने सीटी स्कैन के लिए रेफर कर दिया है।

1

मिली जानकारी के अनुसार गम्हरिया के वार्ड-12 में तीन धुर जमीन के लिए दो पक्षों में गत कई वर्षों से विवाद चल रहा था। शनिवार की सुबह जख्मी पक्ष की ओर से जमीन का कागज मिलने की बात कह दूसरे पक्ष को उक्त जमीन पर कार्य करने से रोका गया। जहां आरोप है कि इसी बात को लेकर दूसरे पक्ष की ओर से लोग मारपीट पर उतारू हो गए।

2

मारपीट में एक पक्ष की ओर से चांदनी कुमारी, रामचंद्र ठाकुर, कमलेश ठाकुर, सुनीता देवी, सुंदर ठाकुर व उद्गार ठाकुर जख्मी हो गया है। चांदनी के हाथ पर धारदार हथियार से वार किया गया है।

जख्मियों ने मारपीट किये जाने का आरोप कैलाश ठाकुर, शत्रुध्न ठाकुर, शंकर ठाकुर, बलराम ठाकुर आदि लोगों पर लगाया है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post