बेनीपट्टी(मधुबनी)। बिहार का चर्चित महमदपुर खूनी कांड का आरोपी नवीन झा को बिहार एसटीएफ ने प. बंगाल के हावड़ा के कोना एक्सप्रेस-वे से सटे कोना ट्रक टर्मिनल के समीप से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के दौरान नवीन ने एसटीएफ के सब इंस्पेक्टर अमरेंद्र किशोर पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान कोना ट्रैफिक गार्ड पुलिस ने नवीन पर धावा बोल दिया। जिसके बाद एसटीएफ से आसानी से उसे गिरफ्त में ले लिया।
1
बिहार एसटीएफ नवीन झा के गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयासरत था। नवीन के हावड़ा के कोना टर्मिनल में छुपे होने की खबर जैसे ही एसटीएफ को लगी। वैसे ही छह सदस्यीय एसटीएफ की टीम उसे गिरफ्तार करने के लिए हावड़ा पहुँच गयी।
2
गौरतलब है कि गत 29 मार्च 2021 को अपराधियों ने महमदपुर में होली के दिन खूनी होली खेल पांच लोगों की निर्ममता से हत्या कर दी थी। अपराधियों ने बीएसएफ के जवान को भी हत्या कर दी थी। हत्या के बाद मधुबनी पुलिस ने प्रवीण झा समेत अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर ली थी, लेकिन नवीन की गिरफ्तारी नहीं होने से पुलिस के कार्यशैली से भी लोग नाराज हो रहे थे।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आज एसटीएफ की टीम उसे हावड़ा कोर्ट में पेश करेगी। वहां से एसटीएफ ट्रांजिट रिमांड पर पटना लाएगी।
Follow @BjBikash