बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी नगर के उच्चैठ केवीएस कॉलेज परिसर में आयोजित द्वितीय उच्चैठ-कालिदास राजकीय महोत्सव में दर्शक जुट नहीं रहे है। परिणाम है कि आयोजन मंडली की ओर से लगाये गए कुर्सियां खाली रह जा रही है। महोत्सव के पहले दिन भी दर्शक जुट नहीं पा रहे है। जबकि, इससे पूर्व में हुए प्रथम महोत्सव में भारी भीड़ उमड़ रही थी।
1
आयोजन की तिथि फाइनल होते ही स्थानीय लोग महोत्सव में दर्शक न होने के कयास लगा रहे थे। लोगों का कहना है कि फिलहाल लग्न का मौसम है, वहीं, अब ठंड भी पड़ रही है। ऐसे में कार्यक्रम देखने जाना मुश्किल हो रहा है।
2
रही कसर महोत्सव को लेकर प्रचार-प्रसार में भारी कमी भी इसका वजह बन रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि उच्चैठ में राजकीय महोत्सव हो रहा है। इसको लेकर प्रचार प्रसार भी उसी के अनुरूप होना चाहिए था। लेकिन, ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला।
Follow @BjBikash