जयनगर(मधुबनी)। 
भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमावर्ती गांव बेतौंहा में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी समस्त ग्रामीणों के सहयोग से दो दिवसीय अष्टयाम को लेकर श्री श्री 108 श्री कान्हर बाबा स्थान से गुरुवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी । ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय अष्टयाम का आयोजन किया गया। अष्टयाम को लेकर कलश शोभा यात्रा में 1001 कन्याओं भाग लिया एवं पवित्र कमला नदी से कलश भरकर अष्टयाम स्थल  पर पहुंच मंत्रोच्चार के साथ कलश को स्थापित किया।

1

शोभा यात्रा में भारी संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं ने बैंड बाजे के साथ कलश शोभा यात्रा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।

2

जहां कान्हर बाबा की जय,कमला मइया की जय,शंकर भगवान की जय,दुर्गा माता की जय सहित  देवी-देवताओं के गगनभेदी नारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा। इस अवसर पर पूजा समिति के सदस्य धनुष लाल महतो ने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी दो दिवसीय अष्टयाम का आयोजन किया गया है। इसका आयोजन मानव कल्याण के लिये प्रत्येक वर्ष किया जाता है।समापन्न के दिन महा भंडारा का आयोजन किया गया। 

इस मौके बेल्ही पश्चिमी पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य सियाराम ठाकुर,भुवनेश्वर महतों, रामानंद सिंह, 

बेलही पश्चिमी पंचायत के  सरपंच मोहम्मद जहाँगीर हाशमी,सुर्यदेव पासवान, दिलीप कुमार महतों, सुनील कुमार, दुर्गेश कुमार, सुन्दर कुमार, सुरेश कुमार, अनिल कुमार सिंह, अमर कुमार सिंह, पंडित कमलेश झा एवं जजमान दुखन ठाकुर समेत अन्य मौजूद थें ।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post