जयनगर शहरी क्षेत्र के आनन्दपुर मोहल्ला में भारतीय आर्मी मेडिकल कोर से सेवानिवृत्त होकर गांव लौटे पिपरा टोल निवासी सुबेदार विजेन्द्र प्रसाद यादव को ग्रामीणों एवं रिश्तेदारों ने जोरदार स्वागत किया। ग्रामीणों ने सम्मान समारोह आयोजित करके सेना के जवान का अभिनंदन किया। सेना से रिटायर होने के बाद गांव पहुंचे जवान का लोगों ने फूलों की वर्षा करते हुए जवान के प्रति आभार प्रकट किया। इस बीच पूरा गांव भारत माता की जयकारे से गूंजता रहा।सुबेदार विजेन्द्र प्रसाद यादव से मिलने  के लिए लोग घर से बाहर निकले और फूल माला से स्वागत किया। 

1

जवान ने भी अपने गृह ग्राम मेें मिले प्रेम व आदर को हाथ जोड़कर स्वीकार किया।इस दैारान ग्रामीणों ने देश भक्ति के नारे भी लगाए। सुबेदार विजेन्द्र प्रसाद यादव 30 वर्ष तक भारतीय आर्मी मेडिकल कोर मे रहे। वे समस्त ग्रामवासियों से मिलकर खुश व भावुक नजर आए। यह पहला मौका है जब सेना से रिटायरमेंट के बाद किसी जवान का इस अंदाज में स्वागत किया गया है।सुबेदार ने बताया कि 30 साल देश के अलग-अलग राज्यों की सीमाओं पर तैनात रहते हुए कठिन परिस्थितियों में देश की सेवा की। आने वाले युवा पीढ़ी के प्रेरणा स्त्रोत बनकर जवान अब युवाओं को सेना में जाने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।

2

स्वागत करने वालों में पूर्व कैप्टन रामानन्द गिरी,पूर्व आर्मी रतन यादव शिक्षक राम जुलुम यादव ,राम सोभित रमाकर,शोभा कांत यादव, ओपेंद्र यादव ,विनोद यादव,राम वीर यादव,जय नारायण यादव ,राम शीश यादव,पप्पू प्रभाकर, शिक्षक नरेंद्र कुमार, अमित यादव सहित अन्य मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here






ई-मेल टाइप कर डेली न्यूज़ अपडेट पाएं

BNN के साथ विज्ञापन के लिए Click Here

Previous Post Next Post