लदनियां(मधुबनी)। लदनियां थाना पुलिस ने मंगलवार को गुप्त सूचना पर योगिया सिमरा टोला से पश्चिम नहर किनारे लावारिश अवस्था में 18 बोरिया में कुल 2700 बोतल नेपाली देसी शराब जब्त किया।
1
S.H.O संतोष कुमार सिंह ने इस बाबत जानकारी देते हुए कहा कि मंगलवार की सुबह गुप्त सूचना मिली कि योगिया सिमरा टोला से पश्चिम नहर के किनारे 18 बोरिया में अज्ञात शराब कारोबारी इंडो-नेपाल बॉर्डर के समीप भारतीय सीमा में नेपाली देसी शराब जमा कर रखा है। जो मौका मिलने पर बाहर भेज देगा।
2
सूचना मिलते एएसआई शिवशंकर प्रसाद को दलबल के साथ गंतव्य स्थान पर भेजा। जहां उन्होंने योगिया गांव के सिमरा टोला से पश्चिम नहर के किनारे 18 बोरिया में 2700 बोतल नेपाली देसी शराब जब्त किया।
इस बाबत एएसआई शिवशंकर प्रसाद के आवेदन पर अज्ञात शराब तस्कर के विरुद्ध केस दर्जकर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।