बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के रामपुर से शाहपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया है। पैक्स अध्यक्ष काशी नाथ झा उर्फ मंगल के गिरफ्तारी केलिए पुलिस कई दिनों से मुस्तैद थी। उसके गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस राहत की सांस लेती नजर आ रही है।
1
गौरतलब है कि पैक्स अध्यक्ष काशीनाथ झा मंगल के खिलाफ बेनीपट्टी के पूर्व बीसीओ संजीत कुमार ने जून माह में डीसीओ के निर्देश पर एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसमें पैक्स अध्यक्ष, पैक्स प्रबंधक समेत तीन लोगों को नामजद किया था। जिसमें गलत ढंग से लोगों के नाम पर फर्जी केसीसी ऋण उठाव का आरोप लगाया गया था।
2
मामले को लेकर समाजसेवी विनोद शंकर झा उर्फ लड्डू ने परिवाद दायर किया था। परिवाद के आलोक में डीसीओ ने तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन कर पूरे मामले की जांच कराई थी। जांच टीम ने भी आरोप को सत्य बताया था।
Follow @BjBikash